कमिश्नर अजीत कुमार ने वनाधिकार अधिनियम के तहत संपादित की जा रही कार्रवाई का किया निरीक्षण
रतलाम,12 दिसंबर (इ खबर टुडे)। उज्जैन कमिश्नर अजीत कुमार ने गुरुवार को रतलाम जिले में वनाधिकार दावा अधिनियम के तहत संपादित की जा रही कार्रवाई का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सैलाना विकासखंड के ग्राम कोटडा में आदिवासी कृषक दूलसिंह वारजी के खेत में भी पहुंचे।
दूलसिंह का भी वन भूमि पट्टे हेतु दावा पंजीकृत किया गया है, उसके खेत पर कमिश्नर ने यह जानकारी प्राप्त की कि भूमि पर खेती कब से की जा रही है। दूलसिंह ने बताया कि उसके दादा के समय से बल्कि और पहले से उसके पूर्वजों द्वारा इस भूमि पर खेती की जा रही है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कमिश्नर को जिले में वनाधिकार अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, एसडीएम सैलाना श्रीमती कामिनी ठाकुर, तहसीलदार महेश सोलंकी, जनपद सीईओ नलवाया भी उपस्थित थे।
इसके बाद कमिश्नर ने शिवगढ़ पहुंचकर ग्राम पंचायत भवन में वन अधिकार अधिनियम के तहत शासन के वन मित्र पोर्टल पर आदिवासी दावेदारों के पंजीयन की कार्रवाई ऑनलाइन देखी। यहां पर बासिंद्रा, बावड़ी, खेड़ीकला इत्यादि गांव के आदिवासी कृषकों की जानकारी पोर्टल पर प्रविष्ट की जा रही है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी पात्र आदिवासियो के दावे परीक्षण उपरांत स्वीकृति के दायरे में लाए जाएं।