November 23, 2024

आज अंतरिक्ष में तैनात होगा भारत का नया पहरेदार

नई दिल्ली,11 दिसंबर (इ खबर टुडे)। भारत की सुरक्षा और विकास का नया सिपहसालार अंतरिक्ष में तैनात हो जाएगा. इस निगहबान का नाम है – रीसैट-2बीआर1 . भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो आज यानी 11 दिसंबर 2019 को दोपहर 3.25 बजे इस ताकतवर राडार इमेजिंग सैटेलाइट को लॉन्च करेगा. लॉन्चिंग के बाद देश की सीमाओं पर नजर रखना आसान हो जाएगा.इस बार यह लॉन्चिंग महत्वपूर्ण
75वां लॉन्च व्हीकल मिशन है सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से.50वीं उड़ान है पीएसएलवी की. 37वीं उड़ान है पहले लॉन्च पैड से. 6ठी उड़ान है साल 2019 की. दूसरी उड़ान है PSLV-QL रॉकेट की

21 मिनट में स्थापित हो जाएंगे सभी 10 उपग्रह
पीएसएलवी-सी48 क्यूएल रॉकेट के लॉन्च होने के करीब 21 मिनट बाद सभी 10 उपग्रह अपनी-अपनी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित हो जाएंगे. पीएसएलवी-सी48 क्यूएल रॉकेट में चार स्ट्रैप ऑन हैं, इसलिए पीएसएलवी के आगे क्यूएल लिखा गया है (रीसैट-2बीआर1) दिन और रात दोनों समय काम करेगा. ये माइक्रोवेव फ्रिक्वेंसी पर काम करने वाला सैटेलाइट है. इसलिए इसे राडार इमेजिंग सैटेलाइट कहते हैं. यह रीसैट-2 सैटेलाइट का आधुनिक वर्जन है. (फोटोः इसरो)

श्रीहरिकोटा में लॉन्च व्यू गैलरी में तैयारियां पूरी
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा द्वीप पर स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर में इस लॉन्चिंग को लोगों को दिखाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां मौजूद लॉन्च व्यू गैलरी दर्शकों का इंतजार कर रही है. यहां करीब 5 हजार लोग एकसाथ बैठकर रॉकेट का लॉन्च देख सकते हैं.

You may have missed