November 23, 2024

नागरिकता बिल लोकसभा में पास, बिल के खिलाफ असम से बंगाल तक बवाल, गुवाहाटी-डिब्रूगढ में परीक्षा रद्ध

नई दिल्ली,10 दिसंबर (इ खबर टुडे)। लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया. इस बिल का असम में विरोध जारी है. नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (NESO) और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) ने आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 12 घंटे का बंद बुलाया है. NESO को कई संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है. इस वजह से गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और कॉटन यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है.

उत्तर पूर्व के मूल निवासियों का कहना है कि बाहर से आकर नागरिकता लेने वाले लोगों से उनकी पहचान और आजीविका को खतरा है. आसू और अन्य संगठन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को शिवसागर की सड़कों पर नग्न होकर प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं नलबारी नगर में असम गण परिषद के तीन मंत्रियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चिपकाए गए.

असम के अलावा त्रिपुरा में भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी इंडीजीनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) सहित कई आदिवासी समूहों ने सोमवार को नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ बंद का आयोजन किया, जिसके चलते त्रिपुरा ट्राइबल एरिया ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (टीटीएएडीसी) के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रहा.

नागरिकता संशोधन बिल 2019 विपक्ष के जोरदार विरोध के बावजूद सोमवार (9 दिसंबर) देर रात लोकसभा में पास हो गया। इसे मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बुधवार को यह बिल राज्यसभा में पेश हो सकता है, जहां मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा होगी। दरअसल, राज्यसभा में इस वक्त कुल 239 सदस्य हैं।

You may have missed