विशेष अभियान के तहत शालाओं में अधिकारियों ने विद्यार्थियों की कॉपियां चेक की
रतलाम ,06 दिसंबर (इ खबर टुडे ) ।राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले की शालाओं में अधिकारियों ने पहुंचकर विद्यार्थियों की कॉपियां चेक की। इस विशेष अभियान में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा 67 अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया था।
विशेष अभियान में अधिकारियों ने शालाओं में पहुंचकर जिन बिंदुओं पर कॉपियां चेक की उनमें बच्चों द्वारा प्रत्येक विषय की कॉपी बनाई गई है अथवा नहीं, कितने पाठ पढ़ाई जा चुके हैं। सभी पाठ का अभ्यास कार्य कॉपी पर कराया गया है या नहीं। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए अभ्यास की नियमित रूप से जांच की जा रही है या नहीं।
इसके अलावा विद्यार्थी की अभ्यास पुस्तिका में अभ्यास कार्य जांच के दौरान त्रुटि सुधार हेतु शिक्षक द्वारा गलतियों पर लाल स्याही से गोले लगाए या नहीं। विद्यार्थियों की अभ्यास कार्य पुस्तिका का शिक्षकों द्वारा तथा संस्था प्रमुख द्वारा समय-समय पर अवलोकन किया जाना आदि बिंदुओं पर अधिकारियों द्वारा कोपी जांच की गई।