December 25, 2024

शिवसेना ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा NCP विधायक, शरद पवार के हवाले किया

24_11_2019-ncp_mls_sanjjay

महाराष्ट्र,24 नवंबर(इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने विधायकों को टूटने से बचाना है। शनिवार सुबह जैसे ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई, उसके बाद से विधायकों को साथ रखने की कवायद शुरू हो गई थी। इसके ठीक बाद एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया जो किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं। दरअसल, खबर आई कि अजित पवार के समर्थन वाले विधायकों को दिल्ली लाया जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट पर स्पेशल चार्टर विमान तैयार रखा गया है।

तभी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और मिलिंद नारवेकर को सूचना मिलती है कि एनसीपी के विधायक संजय बनसोड एयरपोर्ट के पास देख गए हैं। शिवसेना के दोनों नेता तत्काल वहां पहुंचते हैं और संजय बनसोड को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठा लेते हैं। इसके बाद उनसे सवाल-जवाब भी करते हैं। पूछा जाता है कि क्या भाजपा उसका अपहरण करके ले जा रही थी

आगे संजय बनसोड की बात शरद पवार से करवाई जाती है। पवार अपने करीबी विधायक शशिकांत शिंदे को वहां भेजते हैं जो बनसोड को पहले वायबी चव्हाण सेंटर और बाद में एनसीपी विधायकों की बैठक में लाया गया।

मुंबई में ही रहेंगे कांग्रेस के विधायक

महाराष्ट्र में नए सियासी घटनाक्रम से अचंभित शिवसेना ने पाला बदलने की कोई भी कोशिश को नाकाम करने के लिए अपने 55 विधायकों को मुंबई के एक होटल में भेज दिया है। उधर, कांग्रेस ने पहले अपने सभी 44 विधायकों को राजस्थान की राजधानी जयपुर भेजने की बात कही थी, लेकिन अब तय हुआ है कि ये विधायक मुंबई में ही रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds