महाराष्ट्र में सियासी फेरबदल के बाद रविशंकर प्रसाद बोले- जो बाला साहेब के सिद्धांतों का नहीं रख सके उनके लिए कुछ नहीं कहना
मुबई ,23नवंबर ( इ खबर टुडे) । महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां शुक्रवार रात कर चर्चा थी की शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं शनिवार सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
इस सब के बाद शिवसेना और एनसीपी ने अजित पवार द्वारा धोखा देकर बीजेपी को सपोर्ट करने की बात कही। शिवसेना और एनसीपी ने इसके लेकर एक साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की। अब इसी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पार्टी के रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित किया।
रविशंकर ने सवाल किया कि किसके इशारे पर शिवसेना ने रुख बदला और कुर्सी के लिए मैच फिक्सिंग होने लगी। उन्होनें कहा कि अजित पवार के साथ बड़ा तबका बीजेपी के साथ, फणडवीस अजित पवार की सरकार नही गिरेगी। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में फडणवीस की छवि एक ईमानदार मुख्यमंत्री के तौर पर रही है उनकी सरकार में कोई भी घोटाला नहीं हुआ।
शपथ लेने के लिए कोई हमारा सलाहकार नहीं हो सकता। कांग्रेस शिवसेना रात तक बैठ रहे तो कोई बात नहीं जब हमने सुबह शपथ ली तो दिक्कत।
शिवसेना ने 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ी तब लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई? जब अजित पवार के नेतृत्व में बड़ा तबका आकर देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे तो क्या लोकतंत्र की हत्या हो गई?
रविशंकर प्रसाद ने कहा- जनता पूछ रही थी कि जब हमने आपको जनादेश दिया तो सरकार क्यो नहीं बन रही। जो बाला साहेब के सिद्धांतों का जीवित नहीं रख सके उनके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना। सत्ता पर समझौता करने वाले शिवाजी पर सवाल न करें।