बाजना रोड कार्य पूरा करने के लिए प्रभारी मंत्री ने संबंधित विभाग को भूमि संबंधी कार्य निपटाने के निर्देश दिए
रतलाम,19 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। प्रभारी मंत्री ने रतलाम-बाजना मार्ग के साइड भरी जाने एवं अन्य छोटे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस मार्ग के भूमि संबंधी कार्य को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश वन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग को दिए। प्रभारी मंत्री ने बैठक में अन्य विभागों की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, विधायकगण हर्षविजय गहलोत, मनोज चावला, चैतन्य कश्यप, राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़, राजेश भरावा, राजेंद्रसिंह लुनेरा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकट्टा, जिला योजना समिति के सदस्यगण तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।