बच्चों का चरित्र निर्माण स्कूल तथा माता-पिता का दायित्व-कलेक्टर
रतलाम ,04 नवंबर(इ खबर टुडे )। जिला प्रशासन की पहल पर बच्चों के सामाजिक, नैतिक विकास और मूल्यों पर आधारित जीवन जीने के लिए प्रोजेक्ट पहल की शुरुआत रतलाम के गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सोमवार की सुबह रतलाम के इंदिरा नगर स्थित गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, वहां लगभग डेढ़ हजार पालकगण मौजूद थे।
कलेक्टर, एसपी ने बच्चों के माता-पिता को उद्बोधन देते हुए बच्चों में बचपन से ही उन मूल्यों का विकास करने पर जोर दिया, जिनसे कोई भी बच्चा संस्कारित बनता है, उन संस्कारों से समाज सशक्त होता है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जसवंतसिंह सोढ़ी, सचिव कश्मीरसिंह सोढ़ी, उपाध्यक्ष दिलीपसिंह सोढ़ी, कोषाध्यक्ष तारणसिंह सोढ़ी, प्रीतमसिंह सोढ़ी आदि उपस्थित थे।
बच्चों का चरित्र निर्माण स्कूल तथा माता-पिता का दायित्व
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सामाजिक मूल्यों पर अपना प्रभावी उद्बोधन देते हुए पालकों और स्कूल प्रबंधकों से कहा कि जहां घर पर बच्चों का चरित्र निर्माण उनके माता-पिता का दायित्व है वही स्कूल प्रबंधन को भी उनका दायित्व वहन करना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चों के गलत व्यवहार को प्रोत्साहित कतई नहीं करें। घर पर मिलने वाला वातावरण बच्चों के जीवन पर गहरा असर डालता है।
माता-पिता बच्चों के साथ फ्रेंडली रहे, उनकी बात सुने। यह जरूरी है कि माता-पिता सदैव सतर्क रहें, वॉच करें कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं। बच्चों का फ्रेंड सर्किल कैसा है, स्कूल में घटने वाली घटनाओं के संबंध में भी बच्चों से पूछताछ करते रहें। इसके साथ ही कलेक्टर ने बच्चों की डाइट के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में आहार की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिए खासतौर पर माताओं को चाहिए कि वह घर में भोजन को बड़े प्रेम के साथ बनाएं।
बचपन में कानून तोड़ना सीखता है तो आगे अच्छा नागरिक नहीं बन सकता
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इस अवसर पर बच्चों के पालकों से इस बात पर जोर देकर कहा कि वह बचपन से ही बच्चों को अनुशासित बनाएं, उनकी गलत आदतों को कतई प्रोत्साहित नहीं करें। यदि बच्चा बचपन से ही अनुशासनहीन रहता है तो वह आगे चलकर अच्छा नागरिक नहीं बन सकता, रोक-टोक करते रहना बेहद जरूरी है। जिस प्रकार सड़क पर एक पुलिसमैन नागरिकों को गलत यातायात व्यवहार पर रोक-टोक करता है वैसी ही रोक तो बच्चों के जीवन सुधार के लिए माता-पिता को सदैव करते रहना चाहिए। कानून का पालन करने वाले नागरिक ही देश को महान बनाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माता-पिता यहां जरूर देखें कि उनका बच्चा किसके साथ उठता-बैठता है, किसके साथ खाता-पीता है। एक संस्कारित बच्चे के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है अन्यथा बच्चे आगे चलकर समाज और परिवार के लिए बोझ बन जाते हैं।