December 26, 2024

सत्‍यपाल मलिक बने गोवा के राज्‍यपाल

stypal mlik

पणजी,04 नवंबर(इ खबर टुडे )। जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल रहे सत्‍यपाल मलिक अब गोवा के राज्‍यपाल होंगे। रविवार शाम उन्‍होंने पणजी में राज्‍यपाल के पद की शपथ ली। बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रदीप नंदराजोग ने राजभवन में गोवा के राज्यपाल के रूप में सत्य पाल मलिक को पद की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद सत्य पाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक ऐसी जगह है जिसे बहुत समस्याग्रस्त माना जाता है। वहां से मैं मुद्दों से सफलतापूर्वक निपटने के बाद यहां एक शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जगह पर हूं। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं यहां काफी शांतिपूर्ण तरीके से समय बिताऊंगा।

वे अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल रहे। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का निर्णय उनके कार्यकाल के दौरान ही लिया गया था, जिसने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था। मलिक को गत 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा गोवा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्‍होंने मृदुला सिन्हा की जगह पदभार संभाला है। सिन्‍हा का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds