नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर, मिली जमानत
इस्लामाबाद ,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भ्रष्टाचार के केस में जेल में कैद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद नाजूद हो गई है। 69 वर्षीय शरीफ की जांच करने वाले डॉक्टर ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट को बताया है कि उन्हें तत्काल उपचार नहीं दिया गया तो कुछ भी हो सकता है। शुक्रवार को हुई इस अहम सुनवाई के बाद कोर्ट ने शरीफ को जमानत दे दी।
शरीफ की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में सुनाई गई सजा को निलंबित करने और जमानत की मांग वाली याचिका दायर की गई थी। बता दें, कोर्ट ने शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। शुक्रवार को जस्टिस आमिर फारूक और मोहसिन अख्तर कयानी की पीठ ने याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान नवाज शरीफ की सेहत को लेकर जानकारी मांगी गई।
इस पर सर्विसेज हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक सलीम चीमा ने कोर्ट को जानकारी दी कि शरीफ की कई जांच कराई जानी हैं। लेकिन उनकी तबीयत बेहतर होने तक सभी को रोक दिया गया है। अगर तत्काल इलाज नहीं किया गया तो जान खतरे में पड़ सकती है। पूर्व पीएम को हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और हार्ट संबंधी दिक्कते हैं। उन्हें आईटीपी नामक बीमारी है, जिसमें प्लेटलेट्स लगातार खत्म होते जाते हैं। सुनवाई के दौरान शरीफ के वकील ने सेहत के आधार पर जमानत की मांग की, जिसका सरकारी वकील ने विरोध नहीं किया।