December 26, 2024

तबादले के लिए सीधे CM से गुहार लगाना पड़ा भारी, दो महिला पटवारी निलंबित

suspended

भोपाल,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राजधानी के बैरसिया तहसील में पदस्थ दो महिला पटवारियों को सीधे मुख्यमंत्री कमलनाथ से तबादले की गुहार लगाना भारी पड़ गया। क्षमा बिल्लौरे व प्रज्ञा मालवीय विगत कुछ सालों से बैरसिया में पदस्थ है। दोनों ने बैरसिया से भोपाल या कोलार तहसील में स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आवेदन दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर कलेक्टर ने दोनों को निलंबित कर दिया।

दोनों महिला पटवारी छुट्टी पर थीं और इसी दौरान तबादले के लिए गुहार लगाने मुख्यमंत्री के पास पहुंचीं थी। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ उप सचिव हृदयेश श्रीवास्तव ने भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े को दोनों पटवारियों पर कार्रवाई करने के लिए चिठ्ठी लिखी थी। इस चिठ्ठी के बाद भोपाल कलेक्टर ने दोनों पटवारियों को सीधे सस्पेंड कर दिया।

अवकाश पर थे, इसलिए सीएम के पास गए
महिला पटवारियों का कहना है कि सितंबर महीने में हम अवकाश पर थे, इसलिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। इधर, कलेक्टर भोपाल का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री निवास से प्राप्त निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की है। हालांकि दोनों पटवारियों को कारण बताओ नोटिस भी नहीं दिया गया और सीधे निलंबन की कार्रवाई कर दी गई। निलंबित रहने तक इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

बता दें कि कलेक्टर ने यह कार्रवाई मप्र आचार नियम 1965 के नियम 1 के विपरीत आचरण किए जाने के कारण शासकीय सेवा नियम 1956(2) के तहत की है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों को बैरसिया तहसील मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।

गलती हो गई सीधे नहीं मिलना था
हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सीएम से सीधे मिलने पर इस तरह की कार्रवाई हो जाएगी। हमने इससे पहले कलेक्टर के यहां भी आवेदन किया था। इसके बाद हम अवकाश पर होने के कारण सीएम से मिलने पहुंचे थे।-क्षमा बिल्लौरे, पटवारी, बैरसिया

अपने निकटतम उच्च अधिकारी को करना था सूचित
इस मामले में पटवारियों को अपने निकटतम उच्च अधिकारी को सूचित करना चाहिए। एसडीएम इसका प्रतिवदेन बनाकर कलेक्टर को भेजते। इस आधार पर हम इसे पीएस तक पहुंचाते। चैनल के जरिए अगर स्थानांतरण के लिए कहा जाता तो कोई कार्रवाई नहीं होती।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds