धन्वंतरि जयंती और चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जावरा में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
रतलाम ,24 अक्टूबर (इ खबर टुडे ) । आयुष मंत्रालय एवं संचालनालय आयुष म. प्र. भोपाल के निर्देशानुसार,प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी धन्वंतरि जयंती,धनतेरस एवं चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिले की जावरा तहसील में शा.आयुर्वेद औषधालय जावरा में दिनांक 25 अक्टूबर शुक्रवार को “दीर्धायु के लिए आयुर्वेद”विषय पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर जिले के आयुर्वेद एवं होम्योपैथ चिकित्सक सभी प्रकार के रोगों का परीक्षण कर चिकित्सा एवं परामर्श देंगे।शिविर का समय प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा। शिविर प्रभारी डॉ इंतेखाब मंसूरी ने बताया कि शिविर में ब्लड शुगर की जांच भी निःशुल्क की जाएगी।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने सभी गणमान्य नागरिको से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है,साथ ही उन्होंने बताया कि आमजन को आयुष विभाग की औषधियों एवं सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए पेम्पलेट,बैनर एवं संचार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।