November 22, 2024

कमलेश तिवारी मर्डर: मुख्यमंत्री योगी परिजन से मिले; होटल से खून लगे भगवा कुर्ते और बैग बरामद

लखनऊ 20 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के परिजन से मुलाकात की। 18 अक्टूबर को लखनऊ में दो हमलावरों ने कमलेश की हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री ने कमलेश के परिवार को हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

कमलेश की पत्नी ने हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है। उधर, पुलिस को सुबह लखनऊ स्थित खालसा होटल से हमलावरों के भगवा कुर्ते और एक बैग मिला। वे सूरत से आकर इसी इसी होटल में ठहरे थे। पुलिस के हाथ उनके पहचान पत्र भी लगे हैं।

कमलेश की मां बोलीं- पुलिस जबरन हमें लखनऊ लाई
कमलेश की मां कुसुम ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में 13 दिन तक कहीं नहीं जाते हैं, लेकिन पुलिस वाले जबरन हमें लखनऊ ले गए। हम तीन दिन से तड़प रहे हैं। हत्या के बाद 24 घंटे में हमलावरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। अगर 24 घंटे के भीतर न्याय नहीं मिला तो खुद तलवार उठाएंगे।

वहीं, कमलेश के बेटे सत्यम ने कहा कि हम एनआईए से जांच कराना चाहते हैं। पिता के साथ सुरक्षा गार्ड थे, फिर भी वारदात हो गई। ऐसे में स्थानीय प्रशासन पर कैसे भरोसा करें। कमलेश की मां ने दावा किया है कि गांव में मंदिर को लेकर विवाद में स्थानीय भाजपा नेता ने बेटे की हत्या कराई।

योगी बोले- भय का माहौल तैयार करने वालों से सख्ती से निपटेंगे
योगी सरकार ने कमलेश के परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है। योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा था कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। भय और आतंक का माहौल तैयार करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। सरकार उनके मंसूबों को ध्वस्त करेगी।

You may have missed