चोरी-छिपे स्कूल में दफना रहे थे मृत गायें, गौसेवकों को देखकर जेसीबी छोड़ भागे
डबरा/टेकनपुर,17 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे )। डबरा विकासखंड के समूदन गांव के स्कूल में गायों की मौत हो जाने और उनके कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा स्कूल परिसर में ही दफनाए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही गौसेवक सहित हिंदू संगठनों के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग जेसीबी से गायों को दफना रहे थे, लेकिन उन लोगों ने गौसेवक व हिंदू संगठनों के लोगों को देखा तो वह जेसीबी छोड़कर भाग गए।
कई गायों की मौत को लेकर बजरंग दल, गौसेवक संगठन सहित हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम राघवेंद्र पांडेय सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया था, जहां उन्होंने गायों केा दफनाने में काम लाई जा रही जेसीबी को जब्त कर लिया।
गायों को मारा गया या उनकी मौत भूख से हुई। ये जानने के लिए गायों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले को लेकर अज्ञातों के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज किए जाने की कार्रवाई देर रात तक की जाती रही। घटना को लेकर बताया गया है कि जिन गायों को दफनाया जा रहा था उनको कई दिनों से स्कूल में बंद कर दिया था। लगातार कई दिनों से बंद रहने के कारण उनकी भूख प्यास से मौत हो गई, लेकिन जब मौत हो गई तो उनका नामोनिशान मिटाने के लिए अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें दफनाया जा रहा था।
स्कूल परिसर आ रही थी दुर्गंध
स्कूल परिसर के आसपास बदबू आ रही थी। इस मंजर को देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं काफी गुस्से में थे। उन्होंने मौके पर ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एक घंटे तक कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया।मामले को लेकर प्रशासन के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ हत्या अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ गए थे।
हंगामा बढता देख प्रशासन मौके पर ही मौजूद रहा और अपनी निगरानी में पीएम कराया। इधर एसडीएम ने बजरंग दल व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को मामले की जांच कराई जाने और मामला दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाम खोला गया।