November 27, 2024

पाक पर होगा अब पानी का ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दादरी/कुरुक्षेत्र,15 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दादरी और कुरुक्षेत्र में रैलियों को संबोधित किया। उन्‍होंने इन रैलियों में पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़े कदम की बात कही। उन्‍होंने उसके खिलाफ अब पानी का ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ के संकेत दिए मोदी ने कहा कि पाकिस्‍तान जा रहे नदियों के पानी पर भारत का हक है और इसे जल्‍द रोका जाएगा।

उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाने की बात की। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ अब पानी पर सर्जिकल स्‍टाइक के संकेत दिए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जाने वाला नदियों का पानी रोका जाएगा। इस दिशा में काम हो रहा है और जल्‍द ही वहां जा रहा पानी हमारे किसानों को मिलेगा। इस पानी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्‍थान का हक है।

इसके साथ ही उन्‍होंने जम्मू-कश्‍मीर की चर्चा करते हुए कहा कि अब आतंकवाद व अलगाववाद नहीं झेला जा सकता। किसी को जो भी आपत्ति करना है करे, लेकिन हम राष्‍ट्रहित में जो भी जरूरी होगा वह कदम डंके की चोट पर उठाते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस व मानवतावादियों को कश्‍मीरी मांओं का दर्द क्‍यों न‍हीं दिखता। वे बताएं कि उनका अपना बेटा मिलना चाहिए कि नहीं। देश अब कश्‍मीर में अलगाववाद और आतंकवाद नहीं झेल सकता।

उन्‍होंने कुरुक्षेत्र में आयोजित रैली में कहा, राजनीति चलती रहती है, चुनाव आते-जाते रहते हैं और हार-जीत होती रहती है, लेकिन देश की सुरक्षा सबसे ऊपर व अहम है। राष्‍ट्र की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। क्‍या जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंक और अलगाववाद जारी रहना चाहिए, क्‍या हमारे वीर जवान शहीद होते रहें। ऐसा नहीं हो सकता। जिसको जो आपत्ति करनी हो करे, हम राष्‍ट्रहित व राष्‍ट्र सुरक्षा में कदम उठाते रहेंगे।

You may have missed