कलेक्टर ने ग्राम अंबोदिया में ग्रामीणों की समस्याओं की ली जानकारी
रतलाम,10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान गुरुवार की सुबह रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम अंबोदिया पहुंची। गांव में पहुंचकर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का जायजा लिया। कई घरों में पहुंचकर महिलाओं से पूछा कि उनके घर में शौचालय हैं अथवा नहीं। जनपद सीईओ सुश्री तपस्या परिहार भी साथ थी।
कलेक्टर ने गांव की नई आबादी में लक्ष्मीबाई, रामीबाई, कलीम खान, बाबू खा जैसे कई ग्रामीणों से उनके घर में शौचालय है या नहीं, की जानकारी ली। कई ग्रामीणों ने कहा कि उनके यहां शौचालय नहीं है, तब कलेक्टर ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि गांव के हितग्राहियों की जो सूची है उससे चेक किया जाए, नाम नहीं होने पर हितग्राहियों की द्वितीय सूची तैयार की जाए, इसके लिए आवश्यक सर्वेक्षण कर लिया जाए।
नई आबादी से एक अन्य मोहल्ले तक पहुंचने के लिए कलेक्टर ने सीसी रोड निर्माण के निर्देश ग्रामीणों की मांग पर दिए। इसके लिए उन्होंने विभागीय मद में धनराशि उपलब्धता की जानकारी देने के निर्देश पंचायत समन्वय अधिकारी को दिए। कलेक्टर गांव की आंगनवाड़ी भी पहुंची। आंगनवाड़ी बंद पाए जाने पर कार्यकर्ता, सहायिका को शोकज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।