November 22, 2024

साहसिक खेल उत्सव में सक्रिय सहभागिता जरूरी -एडीएम श्री उपाध्याय

साहसिक खेल उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक

रतलाम 20 मार्च (इ खबरटुडे)।   अपर कलेक्टर निर्मल उपाध्याय ने कहा है कि रतलाम में आयोजित होने जा रहे साहसिक खेल उत्सव एक स्वागत योग्य पहल है। सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से सहभागी बनें।
श्री उपाध्याय आज यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 26 से 28 मार्च तक आयोजित होने जा रहे साहसिक खेल उत्सव की तैयारियों के सिलसिले में आहूत बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि साहसिक खेल उत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं चिकित्सा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने चाहिए।
श्री उपाध्याय ने कंपनी कमाण्डर होमगार्ड एम.के.वर्मा को विशेष रूप से निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षित तैराकों को पर्याप्त संख्या में खेल स्थल पर तैनात करें। उन्हें विभिन्न खेल गतिविधियों का चार्ट तैयार करने को भी कहा गया जिसमें प्रत्येक गतिविधि का समय उल्लिखित हो। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक स्कूली बच्चों को खेल स्थलों तक पहुंचाने के बारे में निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी  विक्रमजीतसिंह कंग को स्कूल व कालेज में अध्ययनरत प्रतिभागियों को पहुंचाने व वापिस लाने के लिए बसों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। निजी शिक्षण संस्थाएं छात्रों के परिवहन की व्यवस्था स्वयं करेंगी।
अपर कलेक्टर ने खेल स्थल पर पेयजल तथा नाश्ते आदि की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दोनो खेल स्थलों पर आकस्मिक जरूरत के लिए चिकित्सक दल तैनात करने को कहा। साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।उन्होंने कालेजों के छात्रों की सहभागिता की जरूरत पर जोर दिया। हालाकि कालेज प्राचार्य डा.विक्रम दत्ता ने बताया कि परीक्षाओं के चलते कालेज के विद्यार्थी सीमित स्तर पर ही खेल गतिविधियों में शरीक हो सकेंगे।
एडीएम ने कहा कि रतलाम में इस आयोजन के साथ ही एक अच्छी शुरूआत होगी। साहसिक खेल उत्सव को कामयाब बनाने के लिए प्रभावी तैयारियां की जानी चाहिए और सभी सबंधितों को इसमें योगदान देना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से बेहतर प्रबंधन की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक होने पर पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगेे। एडीएम ने कहा कि साहसिक खेल उत्सव एक सफल आयोजन सिद्ध हो इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस आयोजन से जुड़े सभी शासकीय अधिकारी एवं अन्य व्यक्ति सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करेंगे।
बैठक में आयुक्त नगर निगम सोमनाथ झारिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पुष्पेन्द्र शर्मा,कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एन.के.श्रीवास्तव,डीईओ  जे.के.शर्मा,खेल अधिकारी  जोस चाको, दीपकराय माथुर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

You may have missed