December 25, 2024

जैश के आतंकी को जिंदा पकड़ना सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी : डिफेंस एक्सपर्ट्स

06_10_2019-baramula_atanki_19644790_152415209

नई दिल्ली,07 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने के इरादे से घुसे एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने धर दबोचा है। बारामूला से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को सुरक्षा बलों ने जिंदा पकड़ा है और रक्षा विशेषज्ञ इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी इसे बड़ी सफलता मान रही हैं। रविवार को ही प्रदेश की पुलिस ने एक आतंकी साजिश को बेनकाब किया था और इसमें एक जैश आतंकी को गिरफ्तार भी किया।

जिंदा आतंकी को पकड़ना सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा ने कहा, ‘सुरक्षा बलों के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है। किसी आतंकी को जिंदा पकड़ना बड़ी कामयाबी है। पूछताछ में इसके जरिए हमें आतंकियों के नेटवर्क और योजनाओं के बारे में पता चल सकेगा। जांच टीम पकड़े गए आतंकी से यह भी जानने की कोशिश करेगी कि और कौन-कौन इस साजिश में शामिल है और कहां से इन्हें अंजाम दिया जा रहा है।’

बारामूला का रहनेवाला है आतंकी मोहसिन मंजूर
आतंकी मोहसिन मजूंर सालेहा ओल्ड टाउन बारामूला का रहनेवाला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी इसकी पुष्टि की। सिंह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी मोहसिन मंजूर सालेहा को हथियारों के साथ अरेस्ट किया है। मोहसिन मुख्य रूप से बारामूला जिले में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds