जांच दल दिलीप नगर पहुंचा, नमकीन फैक्ट्री में जांच की, सैंपल लिए, खराब आलू चिप्स नष्ट करवाया
रतलाम 05 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे ) । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में खराब खाद्य सामग्री के विरुद्ध जांच कार्रवाई निरंतर जारी है। इस क्रम में एसडीएम रतलाम-ग्रामीण प्रवीण फुलपगारे के नेतृत्व में जांच दल रतलाम के समीप दिलीप नगर पहुंचा। यहां खंडेलवाल नमकीन फैक्ट्री झाबुआ रोड पर जांच कार्रवाई की गई।
इस दौरान नमूने लेकर 1 क्विंटल पपड़ी तथा 1 क्विंटल लोंगयुक्त सेव शंका के आधार पर जब्त की गई। इसके साथ ही 35 किलोग्राम खराब आलू चिप्स मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नष्ट करवाई गई। दल में नायब तहसीलदार नवीन गर्ग, मुकेश सोनी, श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा, नायब तहसीलदार सुश्री रूपाली जैन सम्मिलित थे।