November 23, 2024

घर में ही लाखो की हाईटेक ठगी को अंजाम दिया इन्जिनीयरींग छात्र ने

मां को ही ठगी का शिकार बना डाला

उज्जैन,01 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। राज्य सायबर सेल ईकाई उज्जैन ने अपने ही घर में लाखों की हाईटेक ठगी को अंजाम देने वाले ईजिनियरिंग के छात्र को अंतत: दबोच लिया है। छात्र ने 2.69लाख रुपये का आनलाइन ट्राजेक्शन कर ई-वालेट में रूपए लोड किए थे। तीन माह तक छोटे छोटे ट्राजेक्शन कर,कर घर वालों को ही धोखा देता रहा और गुमराह करता रहा।

यह सब छात्र ने अपने महंगे शौक पुरे करने के लिये किया। छात्र दोस्त के रिचार्ज और बस टिकट वालेट से बुक कर उनसे नकद रूपए ले लेता था। स्पोर्ट्स का आनलाइन गेम खेलने का शौक रखता है आरोपी।

पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस, जोन- उज्जैन जितेन्द्र सिंह ने बताया कि माह सितम्बर में ज्योती नगर, उज्जैन निवासी श्रीमति रानी कालरा व सन्दीप कालरा ने शिकायत दर्ज करवायी की उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से माह अप्रेल से माह सितम्बर तक कई छोटे व बड़े आनलाइन ट्रांजेक्शन कर करीब 2,69,000 रुपये का अवैध आहरण हुआ है। उनके पास किसी तरह के ए.टी.एम. कार्ड की जानकारी हेतु कोई फोन नहीं आया। न ही उन्होंने अपने बैंक खाते से संबधित कोई भी जानकारी किसी को प्रदान की है। फरियादिया की शिकायत पर अपराध कमांक 189/19 धारा 419, 420 भादवि व 66-सी का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आये तथ्य व बैंक स्टेटमेंट के अनूसार ई-वालेट कम्पनी से जानकारी प्राप्त कर फरियादिया के ही पुत्र साहील कालरा पिता सन्दीप कालरा निवासी ज्योती नगर, एम.पी.ई.बी. कालोनी, उज्जैन से तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर पूछताछ की गयी जिस पर साहिल कालरा द्वारा बताया गया की उसकी माताजी के बैंक खाते में लाखो रुपये होने पर व उनके द्वारा अपने ए.टी.एम. कार्ड का उपयोग नहीं किया जाता था, ए.टी.एम कार्ड घर की अलमारी में ही रहता था।

एक दिन ऐसे ही अपने ई.वालेट में रुपये नही होने पर अपनी माताजी के ए.टी.एम. कार्ड का उपयोग कर रुपये लोड किये थे, इसके बाद जब भी रुपयो की आवश्यकता होती तब अपनी माताजी के ए.टी.एम कार्ड से अपने ई-वालेट में रुपये लोड कर लेता। रुपये लोड करने के बाद अपने दोस्तो के मोबाइल नम्बर रिचार्ज कर , व बस की टिकट बुक कर, उनसे नकद रुपये ले लेता था। आरोपी ने ई-वालेट से कई बार अपने स्वयं के बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर किये। आरोपी की प्रकरण में गिरफ्तारी की गयी व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम व दो बैंक खातो की पासबुक व ए.टी. एम. कार्ड भी जब्त की गये।

You may have missed