December 25, 2024

जावरा डबल मर्डर : कमरे में खून से सने मिले पति-पत्नी के शव

mother abd babt muder

रतलाम,21 सितंबर (इ खबर टुडे)। जिले के जावरा में एक दंपति की उनके ही घर में रक्तरंजित लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। शुरुआती चरणों में माना जा रहा है की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है कारण घर से किसी प्रकार का सामान गायब नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार घटना आज (शनिवार) सुबह की है। जावरा के ताल नाक क्षेत्र में रहने वाले दंपति रतन मालवीय ओर रामीबाई के घर का दरवाजा आज सुबह काफी देर तक नही खुला । उनके घर के बाहर लगे पेड़ से पत्ती या तोड़ने आने वाली एक महिला ने दरवाजा बजाय किंतु नही खुला तो उसने खिड़की में से झांककर देखा तो उसे दोनो पति पत्नी खून से सने लथपथ दिखाई दिए। महिला यह देख घबरा गई उसने शोर मचाया ओर आसपास के लोगो को सूचना दी। तब किसी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची। घटनास्थल पर सीएसपी अगम जैन, जावरा शहर थाना प्रभारी साहू, सहित एफ एस एल अधिकारी भी मौके पर पहुचे। एफ एस एल अधिकारी ने दोनो लाशों का परीक्षण किया। दोनो लाशें अलग अलग कमरों में थी। दोनो के सिर में चोट बताई जा रही है। लाश एक दिन पुरानी लग रही है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनो पति पत्नी अकेले रहते थे। पुलिस लाश को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जावरा हॉस्पिटल पहुचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds