प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने किया रतलाम जिले के गांव का भ्रमण, कांग्रेस नेता सहित बीजेपी विधायक भी हुए शामिल
रतलाम, 18 सितम्बर (इ खबर टुडे)। जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित कोई भी व्यक्ति राहत राशि से वंचित नहीं रहे यदि कोई व्यक्ति छूट गया हो तो उसे तत्काल सूचीबद्ध किया जाए। यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने आज जावरा विकासखंड के ग्राम पिपलिया जोधा, पीपलोदी, हनुमंत्या गांव में अतिवृष्टि से मकानों, फसलों के नुकसान का जायजा लेते हुए दिए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री गांव में गलियों तथा मोहल्लों में पहुंचे, मकानों के अंदर जाकर क्षति का निरीक्षण किया। साथ मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजेश भरावा, डी.पी. धाकड़, के.के. सिंह कालूखेड़ा, दिनेश शर्मा, कीर्तिशरणसिंह, राधेश्याम बैरागी, सुरेश जाट, जावरा विधायक राजेंद्र पांडे आदि उपस्थित थे।
बताया गया कि जावरा विकासखंड के लगभग 650 मकान सूचीबद्ध किए जाकर 2 करोड़ 42 लाख रूपए मुआवजा राशि वितरित की जा रही है। प्रभावित परिवारों को 50 किलो अनाज और 5 लीटर केरोसिन तथा 5000 रुपये रसोई सामग्री के लिए दिए जा रहे हैं।