मंदसौर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
मंदसौर,16 सितंबर (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता सोमवार सुबह मंदसौर जिले में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। धुंधड़का गांव पहुंचकर उन्होंने लोगों से मुलाकात की। शिवराज ने कहा कि मैं सभी नेताओं से यही अपील करता हूं कि अभी राजनीति छोड़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने आगे आएं।
मैं प्रदेशवासियों से भी अपील करता हूं कि सरकार तो अपनी तरफ से काम करेगी, लोगों को भी अपनी ओर से आगे आकर मदद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता संकट में हैं, ऐसे समय हम चुप नहीं बैठ सकते। हम लोग विरोध के लिए नहीं, सहयोग करने आए हैं।
हमारी पहली प्राथमिकता है जिनके घर डूब गए उन्हें तत्काल राहत मिले। मेरे साथ सांसद और विधायक भी मौजूद हैं, हम सबके मन में एक ही भाव है, इस समय प्रशासन को पूरा सपोर्ट करेंगे।