गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 10 की मौत की आशंका, 50 लोग फंसे
गुरदासपुर,04 सितंबर( इ खबर टुडे)। पंजाब के गुरदास पुर में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया है। धमाका इतना भीषण था कि इस हादसे में 10 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। पटाखा फैक्ट्री में धमाके की वजह से दो इमारतों में 50 से ज्यादा लोग भी फंस गए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायलों की मदद की जा रही है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बटाला के पास एक एक आतिशबाजी दुकान में घुस गई थी। इस वजह से दुकान में रखे सिलेंडर आग लग गई और वह फट गया। जहां दुकान थी उसके नजदीक ही एक पटाखा फैक्ट्री थी, सिलेंडर फटने की वजह से फैक्ट्री में भी आग लग गई और इस बड़ा हादसा हो गया।
हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही स्थानीय पुलिस बल भी पहुंच गया है। आग पर काबू पाने और बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।