जंगल में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, 20 मवेशियों की मौत
सागर,25 अगस्त(इ खबरटुडे)। पांच मील और कड़ता के बीच जंगल में रविवार की सुबह हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। उसकी चपेट में आने से 20 गायों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस विशाल जंगल में करीब एक हजार मवेशी चरने गए थे। उनकी देखरेख के लिए चरवाहे साथ थे।
इसी दौरान बिजली कड़की, तो वहां से गुजरी 33 केवी लाइन का इंसुलेटर पंक्चर होने से एक तार टूटकर नीचे गिर गया। उस तार की चपेट में आने से 20 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर चरवाहों ने अन्य मवेशियों को उस तार से दूर खदेड़ दिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।
बिजली वितरण कंपनी के सहायक यंत्री राकेश गढ़वाल, एपी सिंह अपने अमले के साथ पहुंचे और सप्लाई बंद कराकर तार को दुरुस्त कराया। विस नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचे। संबंधित पशुपालकों को सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।