November 22, 2024

बच्चों को नशे की लत लगाकर भीख मंगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने छापा मार कर चार नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया

रतलाम,5 मार्च(इ खबरटुडे)। नन्हे बच्चों को नशे की लत लगाकर उनसे ट्रेनों में भीग मंगवाना तथा छोटे मोटे अपराध करवाने वाले एक गिरोह का सनसनीखेज पर्दाफाश शहर पुलिस ने किया। पुलिस ने चार बच्चों को भी इस गिरोह से मुक्त कराया है।
पुलिस अधीक्षक जीके पाठक ने कंट्रोल रुम पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि उन्हे इस आशय की सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर नाबालिग बच्चों को नशे की लत लगाकर उनसे भीख मंगवाई जाती है और भीख में मिले रुपए उनसे छीन लिए जाते है। इस सूचना के अलावा पुलिस अधीक्षक को जिला बाल संरक्षण अधिकारी रतलाम ने एक आवेदन देकर बताया था कि उनके संरक्षण गृह में रह चुके उदयपुर निवासी बालक ने काउंसिलिंग के दौरान रतलाम रेलवे  स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा बच्चों को नशे की लत लगाई जाती है। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की तहकीकात करवाई।
पुलिस की तफ्तीश में ज्ञात हुआ कि राजू पिता मिथलेश्वर गोस्वामी ३८ नि.डाट की पुल रतलाम नाबालिग बच्चों को व्हाइटनर के नशे की लत लगवा देता था और इसके पश्चात वह उन बच्चों से ट्रेनों में भीख मांगने तथा कचरा बीनने का काम करवाता था। इस बच्चों को भीख मांगने या कचरा बीनने से जो भी आय होती थी,उसे आरोपी स्वयं छीन लेता था। पुलिस ने आरोपी राजू गोस्वामी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार नाबालिग बच्चों को मुक्त करवा लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से व्हाईटनर जैसे नशीले साल्यूशन भी बरामद किए है।
एसपी श्री पाठक ने बताया कि मुक्त कराए गए नाबालिग बच्चों में से एक धार जिले का,एक भोपाल का,एक नागदा का तथा एक बच्चा राजस्थान का है। इन बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाईन को सौंपा गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है। पुलिस को शंका है कि आरोपी राजू के कुछ और सहयोगी भी होंगे और कुछ अन्य नाबालिग बच्चे भी उनके कब्जे में होंगे।

You may have missed