November 20, 2024

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 179 आवेदनों का निराकरण किया गया

रतलाम,07 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। आम जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए भटकना नहीं पड़े, इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित कराए जा रहे हैं। शिविर में समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। यह बात आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सैलाना में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक हर्ष विजय गहलोत ने कही।

शिविर में कुल 435 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 179 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। देर रात्रि तक आवेदन निराकरण का काम जारी था।

इस अवसर पर विधायक हर्षविजय गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि बीपीएल राशनकार्ड धारकों को पात्रता पर्ची समय पर उपलब्ध कराई जाएं। क्षेत्र के बड़े गांवों में आधार इनरोलमेंट के लिए सेंटर स्थापित किए जाएं। ग्राम पंचायतों में सचिव तथा पटवारी आमजन को सहज रूप से उपलब्ध रहें, किसी भी आमजन के द्वारा लगाए जाने पर फोन अवश्य उठाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार अच्छी योजना है, पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बीपीएल कार्डधारकों को पात्रता पर्चियाँ समय पर उपलब्ध कराने के लिए विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है। आधार केंद्र स्थापित करने के लिए विज्ञप्ति जारी करने के पश्चात 66 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रक्रिया पश्चात जिले के सभी बड़े गांव, कस्बों में आधार केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिससे लोगों को आधार नंबर प्राप्त करने में सुविधा होगी। अपने संबोधन में कलेक्टर द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई।

एक ही बस से सभी अधिकारी गांव में पहुंचे
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा सहित सभी अधिकारी एक ही बस में सवार होकर आदिवासी गांवों में पहुंचे। बुधवार सुबह 8:45 बजे बस कलेक्ट्रेट से रवाना हुई। अधिकारी सैलाना विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बल्लीखेड़ा पहुंचे।

कलेक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारियो ने आदिवासी ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। बरसते पानी में कलेक्टर, एसपी तथा अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई। बल्लीखेड़ा के माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर द्वारा अध्ययनरत बच्चों से चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि स्कूल में लाइब्रेरी तथा आर्ट एंड क्राफ्ट कक्षा आरंभ की जाए, कार्य पूर्णता उपरांत उसके फोटोग्राफ भेजें।

You may have missed