November 20, 2024

राजनांदगांव में नक्सलियों की एरिया कमेटी का खात्मा, पांच महिला समेत सात नक्सली ढेर

रायपुर, राजनांदगांव,03 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना और बोरतलाब के बीच शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों में शनिवार को हुई मुठभेड़ में संयुक्त फोर्स ने सात नक्सलियों को मार गिराया। इनमें पांच महिला और दो पुरुष शामिल हैं, जिन पर कुल 32 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सभी की शिनाख्त हो गई है।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों के दर्रेकसा एरिया कमेटी का खात्मा हो गया है। मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में गातापार थाने में तैनात जवान आशाराम क्रती को गोली लगी है, जिसे रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

दुर्ग रेंज आइजी हिमाशु गुप्ता और डीआइजी रतनलाल डांगी ने बताया कि शेरपार और सीतागोटा पहाड़ियों पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर शुक्रवार को जिला पुलिस बल, डीआरजी अैर सीएएफ की संयुक्त फोर्स को चार टीम में बांटकर रवाना किया गया।

पहली टीम में डीआरजी के 26 जवान, दूसरी में डीआरजी के 20 जवान, तीसरी में 23 जवान और चौथी में 26 जवान अलग-अलग दिशा में रवाना किए गए। निरीक्षक लक्ष्मण केंवट थाना प्रभारी गातापार के नेतृत्व में निकली चौथी टीम शनिवार सुबह आठ बजे जैसे ही सीतागोटा और शेरपार के बीच की पहाड़ियों में पहुंची, घात लगाए नक्सलियों ने अत्याधुनिक हथियारों से जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी गोलियों से मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की फायरिंग के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ियों का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग करने पर सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैं। आइजी हिमांशु गुप्ता ने मुठभेड़ में शामिल जवानों को 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर बधाई दी है।

 

बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे
28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह चल रहा है। इसमें उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए करीब दस नक्सली घटनास्थल पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए टेंट लगाकर बैठक ले रहे थे। यह वही इलाका है, जिसे नक्सलियों ने ग्रीन कॉरिडोर बना रखा है। यहीं से गोंदिया, महाराष्ट्र, कवर्धा और राजनांदगांव जिले में नक्सलियों की आवाजाही होती है।

You may have missed