आयुष विभाग मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2019 का आरम्भ
रतलाम,26 जुलाई (इ खबरटुडे)।म.प्र शासन आयुष विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं रतलाम कलेक्टर की अध्यक्षता में “मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम -2019” का संचालन किया जाना है,जिसमे होम्योपैथी औषधि “मलेरिया ऑफ-200″की छः खुराक खिलाई जानी है।
दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रथम चरण 03 अगस्त से प्रारंभ होना है।इस हेतु 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,ए एन एम्,को कार्य क्रम का प्रशिक्षण एवं औषधि वितरण किया जाना है।
यह कार्यक्रम दो चरणों मे होगा, जिसमे प्रथम चरण दिनांक 3 अगस्त ,10 अगस्त,17 अगस्त 2019 तथा द्वितीय चरण 11 सितंबर, 18 सितंबर, 25 सितंबर 2019 होगा। लोक स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग, मलेरिया विभाग,आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से होने वाले इस कार्यक्रम में रतलाम जिले के मलेरिया रोग से प्रभावित 3 ब्लॉक -सैलाना,बाजना,पिपलौदा के 82 गांव की लगभग 66000 जनसँख्या को मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि की छः खुराक खिलाई जाएगी।
इस कार्यक्रम के साथ साथ ही डेंगू ,चिकनगुनिया,से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि “यूपेटोरियम-पर्फ200” जिला आयुष चिकित्सालय,आयुष विंग,तथा जिले के सभी आयुष औषधालयों में उपलब्ध है।इन औषधियों तथा कार्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी ,मो.न.9827336378 से प्राप्त कर सकते है।जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान( मो.न.9827267450) ने आमजन से इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।