20 वर्ष बाद भी भूखंड आवंटन नहीं हुआ, जनसुनवाई में लगभग 100 आवेदन पर की गई कार्रवाई
रतलाम 16 जुलाई, (इ ख़बर टुडे) मेरे पति स्वर्गीय सुमेर सिंह के नाम से सज्जन मिल श्रमिक व कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रतलाम में एक हजार वर्ग फीट का भूखंड अलॉटमेंट किया गया है, उसके बावजूद आज 20 वर्ष बाद भी मुझे यह भूखंड आवंटित नहीं हो पा रहा है।
श्रीमती सुमन परिहार निवासी जवाहर नगर रतलाम ने कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित जनसुनवाई में आवेदन देकर उक्ताशय की मांग की है, जिस पर उप पंजीयक सहकारी समिति को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी गामड़ व डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन द्वारा सुनवाई में लगभग 100 से अधिक आवेदन विभिन्न कार्यों व मांग के संबंधित प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में वसंत कॉलोनी उकाला रोड रतलाम निवासी वसीम ने बंद हो गई विकलांग पेंशन को फिर से प्रारंभ करने की मांग की।
हुमला पिता पुना देवदा निवासी ग्राम सादेड़ा ने पिता की मृत्यु उपरांत जिला सहकारी बैंक द्वारा बीमा राशि का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन किया।
कारू गिरी निवासी मांगरोल ने समग्र आईडी में नाम जोड़ने व वृद्धावस्था पेंशन प्रारंभ करने की मांग की।इन सभी आवेदनों पर सम्बंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।