वाहन चैकिंग के दौरान पार्षद का पुलिस से विवाद,पार्षद को थाने भिजवाया (देखें लाइव विडीयो)
रतलाम,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। महू रोड फौवारा चौक पर वाहनों की मजिस्ट्रियल चैकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों से अभद्रता करना एक पार्षद को भारी पड गया। नाराज अधिकारियों ने पार्षद को पुलिस वाहन में बैठा कर थाने पर भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार सोमवार को सीजेएम जेएस कुमरे के नेतृत्व में सोमवार को यातायात पुलिस का अमला महू रोड स्थित फौवारा चौक पर वाहनों की चैकिंग कर रहा था। चैंकिंग के दौरान डीएसपी ट्रैफिक श्री वाघमारे,ट्रैफिक टीआई सीमा भंडारी समेत यातायात पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे।
इसी दौरान पुलिस अमले ने पोल्ट्री फार्म के एक लोडिंग वाहन को पकडा। यह वाहन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया और मोबाइल कोर्ट ने इस वाहन पर तीन हजार रु.का अर्थदंड आरोपित किया। यह जानकारी मिलते ही कांग्रेस पार्षद नासिर कुरैशी मौके पर पंहुचे और उन्होने चैकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की। इससे नाराज होकर अधिकारियों ने डायल हंड्रेड वाहन से पार्षद को थाने पर जाकर बंद करने के निर्देश जारी कर दिए। पार्षद को स्टेशन रोड पुलिस थाने ले जाया गया। टीआई स्टेशन रोड राजेन्द्र वर्मा के अनुसार थाने पर कुछ देर बैठाए जाने के बाद माफी मांगने पर पार्षद को छोड दिया गया।