November 20, 2024

रतलाम,15 जुलाई (इ खबरटुडे)।जिला प्रशासन के तत्वाधान में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम द्वारा संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित कक्षा ’’संकल्प’’ से अभिप्रेरित होकर इसकी चयन सूची में नवां स्थान प्राप्त डॉ. पराग देव ने संघ लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ’’संकल्प’’ को सफलता के पहले पायदान पर पहुँचा दिया है।

संकल्प कक्षाओं की संरक्षक कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते, समन्वयक डॉ. स्वाति पाठक, सह समन्वयक प्रो. दिनेश बौरासी, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. पराग दवे को उनकी इस सफलता पर बधाई दी है ।

ज्ञातव्य है कि इन कक्षाओं के प्रेरक सत्र अगस्त 2018 से प्रारंभ किए गए थे। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, तत्कालीन सी. ई.ओ. (जि.पं.) सोमेश मिश्रा, तत्कालिन एस. डी. एम. (शहर) राहुल धोटे, तत्कालिन एएसपी श्री शर्मा, एस. डी. एम. (ग्रामीण) शिराली जैन आदि प्रशासकीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं में आत्मविश्वासपूर्वक, निर्भीक होकर तैयारी करने, परीक्षा पद्धति, नोट्स बनाने एवं उत्तर लेखन आदि के गुर बताकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

07 सितंबर 2108 से नियमित अध्यापन प्रारंभ किया गया। ये कक्षाएं आज भी निःशुल्क रूप से शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में निरंतर हैं। इन कक्षाओं का नया सत्र 1 अगस्त से प्रारंभ होगा। सभी इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी इनका लाभ ले सकते हैं।

You may have missed