सुप्रीम कोर्ट ने कहा बागी विधायकों को दी जाए सुरक्षा, आज शाम 6 बजे तक स्पीकर को सौंपे इस्तीफा
नई दिल्ली,11 जुलाई(इ ख़बर टुडे)। कर्नाटक में दिन पर दिन सियासी ड्रामा बढ़ता जा रहा है। गठबंधन सरकार के बागी विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद से ही उन्हें मनाने का दौर जारी है। इस बीच गवर्नर को इस्तीफा दे चुके 10 विधायकों द्वारा इस्तीफा मंजूर किए जाने में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। इस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक इस्तीफा देना चाहते हैं तो आज शाम 6 बजे स्पीकर को इस्तीफा सौंपे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर कर्नाटक स्पीकर बाकी बचे वक्त में निर्णय लें। कोर्ट ने कर्नाटक DGP को सभी विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। अब इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी।