कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे 3 युवको की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
गाजियाबाद,11 जुलाई(इ ख़बर टुडे)। कान में ईयरफोन लगाने के बाद लोग लापरवाह हो रहे हैं और लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई सबक लेने को तैयार नहीं। अब यूपी के गाजियाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, वसुंधरा सेक्टर-दो ए में बुधवार शाम 3 युवक कान में ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पर बैठे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए और मौत हो गई। तीन युवक एक शादी में बैंड बजाने आए थे। पुलिस के मुताबिक, घुड़चढ़ी के बाद वे रेलवे ट्रैक पर बैठकर बीड़ी पी रहे थे। उनके कान में ईयरफोन लगा हुआ था। इसी दौरान गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जा रही जा रही ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
वसुंधरा सेक्टर- दो ए में लल्लन यादव परिवार के साथ रहते हैं। उनका घर रेलवे लाइन के किनारे है। बुधवार को उनके बेटे की शादी थी। बरात में घुड़चढ़ी के लिए लल्लन ने एक बैंड बुक किया था। बैंड मालिक ने रोहित, मनीष और मनीष के दोस्त को बैंड बजाने भेजा। घुड़चढ़ी के बाद तीनों युवक बीड़ी पीने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर चले गए। इस दौरान गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन आ गई। तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक लल्लन के घर शादी में फोटोग्राफी करने पहुंचे एक युवक ने हादसे को देखा। उस युवक ने पुलिस को बताया कि ट्रेन ने हार्न बजाया। युवकों ने भागने की कोशिश की भी, लेकिन ट्रेन की रफ्तार ज्यादा थी। युवक भाग नहीं सके।