CM कुमारस्वामी को छोड़कर पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा
बेंगलुरु,08 जुलाई (इ ख़बर टुडे)। कर्नाटक में गठबंधन सरकार पर संकट गहरा लगा है। आज बदले घटनाक्रम से सरकार की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच डिप्टी सीएम समेत कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस के 21 मंत्रियों की तरह ही अब JDS के भी सारे मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक CMO की ओर से बताया गया है कि जल्द ही राज्य में दोबारा कैबिनेट का गठन किया जाएगा। बेंगलुरू में BJP विधायक दल की बैठक में BJP नेता पहुंच रहे हैं। आज शाम 7 बजे दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की इसे लेकर बैठक है।
विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाकर सड़कों पर कांग्रेस और JDS के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी कल बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगी। उनके पिता रामालिंगा रेड्डी भी कांग्रेस विधायक हैं जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले राज्य के मंत्री एवं निर्दल विधायक एच नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया था।
निर्दलीय विधायक एवं मंत्री रहे नागेश ने गवर्नर को पत्र में लिखा है कि ‘एचडी कुमारस्वामी वाली गठबंधन सरकार से मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पत्र के माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि मैं अपना समर्थन भाजपा की सरकार दूंगा अगर मुझे आपके द्वारा बुलाया जाता है।’ वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में जारी राजनीतिक घमासान के बीच मंत्री जमीर अहमद खान ने दावा किया है कि आज शाम तक बीजेपी खेमें में गए 10 में से 6 से 7 विधायक वापस पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
बता दें कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के 118 विधायक हैं, इसमें विधानसभा स्पीकर के अलावा कांग्रेस के 78 विधायक, JDS के 37 विधायक, BSP का एक विधायक और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं। जबकि, भाजपा के 105 विधायक हैं। अगर गवर्नर विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लेते हैं तो सीएम एच डी कुमारस्वामी की 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार अपना बहुमत खो देगी।