धार जिले में मोबाइल की बैटरी फटी, आठ साल का बालक घायल
धार,16 जून (इ खबर टुडे )। टांडा के समीपी ग्राम कांठी में शनिवार को चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से आठ साल के बच्चे के हाथ की अंगुलियां क्षत-विक्षत हो गई। साथ ही उसके चेहरे पर भी चोट आई है।
घटना के बाद बालक को परिजन उपचार के लिए टांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिला। इसके चलते बालक को उपचार के लिए टांडा से बड़वानी भेजा गया।
टांडा थाने के ग्राम कांठी में शंकर (8) पिता नानकिया चार्जिंग पर लगे मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान मोबाइल की बैटरी फट गई। इससे शंकर की अंगुलियां क्षत-विक्षत हो गई। बैटरी फटने के बाद मोबाइल के पाटर्स उड़कर शंकर के चेहरे पर भी लगे। उसके चेहरे भी चोटें आई हैं।
घायल शंकर को उपचार के लिए परिजन टांडा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां न तो उन्हें डॉक्टर मिला और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी। शंकर की हालत के मद्देनजर परिजन उसे बड़वानी ले गए। उल्लेखनीय है कि 6 जून को बदनावर क्षेत्र में मोबाइल की फटने से 10 साल के एक बालक की मौत हो चुकी है।