November 20, 2024

‘‘विजन‘‘ की सफलता ‘‘सुपरविजन‘‘ पर ही निर्भर -सीईओ श्री मिश्रा

दस्तक अभियान में लक्ष्य पूर्ति हेतु सभी संकल्पित रहे

रतलाम,08जून (इ खबरटुडे)। जिले में दस्तक अभियान का प्रथम चरण 10जून से 20 जुलाई के मध्य आयोजित किया जाना है। यह अभियान एक विजन है और इस विजन की सफलता श्सुपरविजन पर निर्भर करती है । इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी जितनी लगन और गंभीरता से कार्य करेंगे यह अभियान उतना ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेगा ।

उक्त विचार दस्तक अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान मध्यप्रदेश शासन का एक नवाचार है। जिसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में व्याप्त प्रमुख रोगों के नियंत्रण, संभावित मृत्यु के मुख्य कारणों को दृष्टिगत रखते हुए बीमार बच्चों की सक्रीय पहचान एवं बाल मृत्यु में सर्वाधिक गिरावट हेतु साक्ष्य आधारित अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित विभागों के साथ वर्ष में दो बार किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग का अमला इस कार्य में लगेगा ।

दस्तक अभियान की मुख्य गतिविधियां –
समुदाय में अभियान के दौरान बीमार नवजातों एवं बच्चो की पहचान , प्रबंधन , उपचार एवं रेफरल । बच्चों में कुपोषण की जांच एवं चिन्हित गंभीर कुपोषित एवं बीमार बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया जाएगा। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में खून की कमी की जांच एवं गंभीर खून की कमी वाले बच्चों को उपचार के लिए रेफर किया जाएगा । बच्चों में निमोनिया एवं दस्त रोग की पहचान कर चिन्हित गंभीर बच्चों का प्रबंधन किया जाएगा । बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान एवं अन्य बीमारियों जांच एवं उचित प्रबंधन किया जाएगा । 9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाएंगे ।

स्तनपान एवं उचित आहार संबंधी सलाह दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ही दस्त रोग निययंत्रण पखवाडे के साथ ओ आर एस पैकेट का वितरण तथा ओआरएस जिंक की गोली एवं हाथ धुलाई संबंधी सलाह दी जाएगी । जन्म के समय कम वजन के शिशुओं एवं कम वजन के बच्चों की उचित देखभाल संबंधी सलाह दी जाएगी । एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुटटी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्साहन दिया जाएगा ।

 

टीकाकरण की जानकारी लेकर छुटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । विगत छरू माह में हुई बाल मृत्यु की जानकारी ली जाएगी । दस्तक अभियान की गतिविधि के अंतिम दिवस पर छूटे हुए बच्चों को कवरेज करने के लिए स्वस्थ ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा । ग्राम सभा में दस्तक अभियान के साथ साथ संचारी रोगों मलेरिया , टीबी , कुष्ठ के साथ असंचारी रोगों उच्च रक्तचाप , मधुमेह , कैंसर के बारे में भी स्वास्थ्य शिक्षा दी जाएगी ।

You may have missed