झारखंड: दुमका में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 1 जवान शहीद
रांची,02 जून (इ खबरटुडे)। झारखंड के दुमका में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक इसमें एसएसबी का 1 जवान शहीद हो गया है और 4 जवान घायल हो गए हैं. वहीं 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
गंभीर रूप से घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है. अन्य घायल हुए 3 जवानों का इलाज दुमका सदर अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस तथा एसएसबी जवानों का ज्वॉइन ऑपरेशन चलाया गया है. इस मठभेड़ में 12 से 15 नक्सली हैं, जिनके खिलाफ मुठभेड़ जारी है. पिछले 3-4 दिनों से नक्सली इलाके में डेरा डाले हुए थे.
ये घटना रानीश्वर थाना के अंतर्गत कटलिया के पास की है. एसपी वाई एस रमेश के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों को गोली लगी है, इसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया है और 4 जवान घायल हो गए हैं.
इस नक्सली हमले में शहीद असम जवान नीरज क्षत्री है. इसके अलावा नक्सली मुठभेड़ में घायल एसएसबी जवान राजेश राय को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया.