November 16, 2024

पीएम मोदी बोले- देश के लोगों ने इस फकीर की झोली को भर दिया

नई दिल्ली,23 मई (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज स्वयं मेघ राजा शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं. आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटी कोटी नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया.’ साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे ज्यादा मतदान इस चुनाव में हुआ. वो भी 40-42 डिग्री तापामान के बीच हुआ. यह अपने आपमें भारत के मतदाताओं की जागरुकता, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता दिखाता है. पूरे विश्व को भारत की लोकतांत्रिक शक्ति को पहचानना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव देश की जनता लड़ रही थी. उन्होंने कहा कि दो से दोबारा आने तक की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए. पीएम मोदी ने कहा कि दोबारा आने पर नम्रता नहीं छोड़ेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है. इस लोकसभा चुनाव में जो विजयी हुए हैं, उन सभी विजेताओं को मैं हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है. ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के मतदान का आंकड़ा अपने-आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है. ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है. मैं देश की जनता का धन्यवाद करता हूं. आजादी के 70 साल बाद सार्थक कदम उठाए, उसका आशीर्वाद मिला है. 17 राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिला है. मोदी जी के नेतृत्व ने भाजपा को जिताया है. कांग्रेस पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बनी.’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए. करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है. कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है. 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. ये सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिला है.’

इससे पहले टि्वटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को भारत की जीत बताया और कहा कि सभी मिलकर एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘धन्यवाद भारत. हमारे गठबंधन के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके हम आभारी हैं और यह हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये और अधिक परिश्रम करने की ताकत देता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को उसकी प्रतिबद्धता, धैर्य और कठिन परिश्रम के लिये सलाम करता हूं. वे हमारे विकास के एजेंडे के साथ साथ घर-घर गए.’

साथ ही मोदी ने कहा, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. हम साथ मिलकर बढ़ेंगे, साथ मिलकर समृद्ध बनेंगे और साथ मिलकर ही एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. भारत एक बार फिर जीता. विजयी भारत.’

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के भरोसे की जीत है.’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं.’ शाह ने कहा कि जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन. सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई.

लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतगणना की ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. उधर, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है. आयोग ने 542 सीटों के रुझान/परिणाम जारी किये हैं. कर्नाटक की हावेरी सीट पर भाजपा के उदासी एस सी ने एक लाख 40 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है.

मतगणना के रुझानों के अनुसार, मोदी लहर के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रणनीति ने भौगोलिक और जातीय, उम्र, लिंग जैसे समीकरणों को मात देते हुए विपक्ष का सफाया किया है. राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में जहां समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन को एक कड़ी टक्कर के तौर पर पेश किया जा रहा था, वहां 80 लोकसभा सीटों में से 59 पर भाजपा आगे चल रही है जबकि सपा 6 सीटों पर और बसपा 12 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा का यह प्रदर्शन कई एग्जिट पोल में व्यक्त किये गए पूर्वानुमानों से कहीं बेहतर हैं.

You may have missed