November 5, 2024

एसडीएम के खिलाफ लामबन्द हुए अभिभाषक

एसडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप,पद से हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन

रतलाम,17 फरवरी(इ खबरटुडे)। शहर एसडीएम सुनील कुमार झा के खिलाफ अभिभाषक आज सड़क पर उतर आए। अभिभाषकों ने कलेक्टोरेट पंहुचकर श्री झा के खिलाफ ज्ञापन दिया और उन्हे तत्काल पद से हटाने की मांग की। अभिभाषकों का आरोप है कि एसडीएम श्री झा धारा 151 में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जमानत के लिए पांच पांच हजार रु.की राशि वसूलते है।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार और सचिव दीपक जोशी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर बडी संख्या में अभिभाषक गण कलेक्टोरेट परिसर पंहुचे। अभिभाषकों ने यहां एसडीएम सुनील झा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलेक्टोरेट परिसर में मौजूद अभिभाषकों को विमल छिपानी,प्रवीण भट्ट आदि अनेक अभिभाषकों ने सम्बोधित किया। वक्ताओं का कहना था कि श्री झा अभिभाषकों के साथ अभद्रता तो करते ही है,धारा 151 में निरुध्द कर लाए गए आरोपियों से रेडक्रास के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग करते है। पांच हजार रु.देने पर ही जमानत का आदोश देते है। वकीलों का आरोप था कि पांच हजार रु.लेने पर कोई रसीद नहीं दी जाती। वकीलों की मांग थी कि भ्रष्ट एसडीएम को तत्काल पद से हटाया जाए। अभिभाषकों का ज्ञापन लेने के लिए पहले तो डिप्टी कलेक्टर आरके नागराज पंहुचे थे,लेकिन वकील कलेक्टर को बुलाने पर अड गए। बाद में एक अन्य डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार धोका वहां पंहुचे। श्री धोका ने अभिभाषकों को बताया कि कलेक्टर राजीव दुबे निर्वाचन आयोग की बैठक में भोपाल गए है। श्री धोका द्वारा जानकारी दिए जाने पर वकील उन्हे ज्ञापन देने को राजी हो गए। वकीलों का कहना था कि कलेक्टर का चार्ज जब श्री धोका के ही पास है तो वे एसडीएम झा से जमानत के अधिकार वापस लेकर किसी अन्य अधिकारी को दे दे। हांलाकि श्री धोका की समझाईश पर अभिभाषक राजी हो गए और पुन: जिला न्यायालय को लौट गए। अभिभाषकों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन एसडीएम सुनील कुमार झा को पद से नहीं हटाएगा,अभिभाषकगण राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रखेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds