November 16, 2024

रतलाम:भाजपा उम्मीदवार जीएस डामोर डेढ़ लाख वोटों से आगे

रतलाम,23 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम-झाबुआ संसदी सीट पर 8 विधानसभा में कुल 680027 वोटों की गिनती के बाद 15,7400वोट से भाजपा के गुमानसिंह डामोर आगे चल रहे हैं। भाजपा को 400213और कांग्रेस को 242813वोट मिले।

बता दें कि इस सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने ही जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार यहां उनका जादू चलता नहीं दिख रहा है। कम से कम शुरुआती रुझान तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के सांतवें चरण में रतलाम लोकसभा सीट पर 75.47 प्रतिशत मतदान हुआ।

2014 में मोदी लहर में भाजपा के दिलीप सिंह भूरिया यहां से सांसद चुने गए थे, लेकिन एक साल बाद ही उनका निधन हो गया और बाद में हुए उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया भाजपा से यह सीट छीनने में कामयाब रहे थे। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के तहत आठ विधानसभा सीटें आती हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इन आठ में से पांच कांग्रेस और तीन भाजपा ने जीती थी।

You may have missed