पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच है अच्छी केमिस्ट्री : चीनी राजदूत
नई दिल्ली,22 मई (इ खबरटुडे)।भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छी केमिस्ट्री है। वह दोनों नेताओं की पिछले साल वुहान में हुई अनौपचारिक बैठक से काफी खुश हैं। बताते चलें कि लुओ जल्द ही बीजिंग लौटेंगे।लुओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति पिछले पांच वर्षों में 17 बार मिले हैं। पीएम मोदी ने चीन की आधिकारिक यात्राओं और चीनी राष्ट्रपति ने भारत यात्रा का भुगतान किया। प्रधानमंत्री मोदी पिछले अप्रैल में चीनी राष्ट्रपति के गृह नगर जियान और वुहान गए थे। उनके बावजूद व्यस्त कार्यक्रम, दोनों नेताओं ने एक साथ अपना समय बिताया और यह वास्तव में मुझे छू गया।
लुओ ने डोकलाम गतिरोध के दौरान तनावों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उप-मंत्री के स्तर पर पदोन्नत होने के बाद वे बीजिंग लौटने वाले हैं। लुओ ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि भारत और चीन के बीच दोस्ताना जुड़ाव लोकसभा चुनाव के बाद भी जारी रहेगा।