राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष प्रशिक्षण का भूमिपूजन
रतलाम,21 मई (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष प्रशिक्षण का भूमिपूजन आज ज्येष्ठ कृष्णपक्ष तृतीया मंगलवार को श्री श्री 1008 नर्मदानंद बापजी नित्यानंद आश्रम सागोद रोड रतलाम के सानिध्य में मालवा प्रांत कार्यवाह शम्भुगिरी के कर-कमलों द्वारा विभाग प्रचारक विनय दिक्षित, जिला प्रचारक दिनेश तेजरा, रतलाम जिला संघचालक विरेन्द्र वाफगांवकर, नगर संघचालक सुरेन्द्र सुरेखा सहित अनेक संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल धराड़ में किया गया।
रोहिणी की 40-45°c की प्रचंड गर्मी में संघ अनुशासन की शिक्षा 28 जिलों के स्वयंसेवक 20 दिनों तक आवासीय प्रशिक्षण लेकर संघ कार्य को गति प्रदान करेंगे। संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण में प्रतिदिन प्रातः 4.15 पर जागरण, ध्यान, योग, प्रार्थना, व्यायाम, शारीरिक, देशी खेल और बौद्धिक शिक्षा प्राप्त करेंगे। रात 10 बजे दीप विसर्जन के साथ रात्रि विश्राम होगा।
जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने बताया की यह संघ शिक्षा प्रथम वर्ष दिनांक 24-5-19 से 14-6-19 तक 20 दिन चलेगा जिसमें भोजन व्यवस्था में स्वयंसेवकों का भोजन सुबह-शाम रतलाम ग्रामीण व शहर के घर घर से भोजन पैकेट इकट्ठे किए जायेंगें।