November 16, 2024

मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर अब तक 60.19 प्रतिशत मतदान

भोपाल,19 मई (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर अब तक 60.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है। देवास में 66.26 प्रतिशत, उज्जैन में 60.72 प्रतिशत, मंदसौर में 62.52 प्रतिशत, रतलाम में 60.50 प्रतिशत, धार में 60.49 प्रतिशत, इंदौर में 54.55 प्रतिशत, खरगोन में 59.95 प्रतिशत और खंडवा में 58.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन लोकसभा क्षेत्र के 16 जिलों में 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 56 हजार 92 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं चुनाव आयोग 3700 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और वेबकॉस्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

आज दिनभर मतदान के दौरान की हर पल की ताजा अपडेट –

इंदौर के खजराना थाना इलाके में विवाद में के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी और भाजपा के नेता मनीष मामा को पुलिस ने थाने में बैठा लिया।

इंदौर में पुलिस और दुकानदारों के बीच विवाद

इंदौर के पालदा में पुलिस ने हाट की दुकानें हटवाईं, साप्ताहिक हाटबाजार लगाने से पुलिसकर्मी रोक रहे हैं। इस दौरान दुकानदारों और पुलिसकर्मी के बीच जमकर बहस हुई। पुलिस के एएसआई एम विश्वकर्मा ने कहा कि 6 बजे बाद भी दुकान नहीं लगा सकते। दुकानदार इसको लेकर पुलिस के सामने खड़े हो गए। बोले हम धंधा करेंगे जो करना है कर लो।

इंदौर में बड़ी ग्वालटोली पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि भाजपा की टेबल से निर्वाचन की सरकारी पर्ची बांटी जा रही थी। ये घटना बूथ नंबर 290 की है। पूर्व पार्षद राधे बौरासी की शिकायत के बाद सत्यनारायण पटेल, अमन बजाज के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंची। प्रशासन ने सामग्री जब्त कर पंचनामा बना लिया है।

खंडवा : पुरनी में जमकर विवाद, एक घायल

मूंदी के पुरनी पुर्नवास मे रविवार सुबह दो पक्षो के बीच राजनैतिक विवाद हो गया। मारपीट की घटना मे कांग्रेस कार्यकर्ता गजराजसिह उर्फ गजेन्द्र पिता मदनसिह तोमर(28) घायल हो गया। जिसको मूंदी के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया। गजेन्द्र का आरोप है कि मैं कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहा था। इस कारण दुर्भावना रखते हुए आरोपियों ने मेरे पर सामूहिक हमला किया चोट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी। गजेंद्र की रिपोर्ट पर आरोपी रामपालसिह सौदानसिह कोरकू, विश्वजीतसिह पिता टीकमसिह राजपूत, अजय पिता नादानसिह, पंकजसिह पिता विक्रमसिह राजपूत सभी निवासी पुरनी पुर्नवास पर केस मूंदी पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं फरियादी रामपालसिह पिता सौदानसिह की शिकायत पर गजराज उर्फ गजेन्द्रसिह के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

सैलाना में मतदान की लाइन में खड़ी महिला की मौत

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने दोपहर में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि 8 संसदीय क्षेत्रों में 18,411 मतदान केंद्रों में मतदान अभी जारी है। करीब 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है, मतगणना शुरू होने के बाद 70 मतदान केंद्रों की ईवीएम खराब हो गई, जिन्हें बदलकर मतदान कराया गया। इसमें 22 बैलट यूनिट, 19 कंट्रोल यूनिट और 70 वीवी पैट हैं अभी तक 60.78% पुरुष और 57.92% महिलाओं ने मतदान किया। मतदान के दौरान रतलाम संसदीय क्षेत्र की सैलाना विधानसभा की चंदोरा निवासी गेंदा बाई 58 वर्षीय की मतदान के लिए लाइन में खड़े रहने के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भरोसा जताया कि जिस तरीके से मतदान चल रहा है उससे यह 77 फीसदी तक पहुंच सकता है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी इन संसदीय क्षेत्रों में 77 फीसदी के करीब मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह मतदान में वृद्धि हुई है उससे यह संभावना जताई जा रही है कि 2014 के मुकाबले 2019 के चुनाव में जो मतदान प्रतिशत बढ़ेगा वह देश में सर्वाधिक हो सकता है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा सुवासरा के गांव पिछला में मतदाताओं ने बहिष्कार किया यहां सिर्फ 4 वोट पड़े हैं यानी सिर्फ मतदान कर्मियों ने ही यहां पर मतदान किया है।

इंदौर में रानी सती गेट स्थित मतदान केंद्र के एक बूथ पर 56 तो दूसरे पर 70 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां अभी भी लोग वोट डालने आ रहे हैं। धूप कम होने के बाद बढ़ी संख्या बढ़ने लगी है।

पार्टी का झंडा हटवाने पर विधायक मेंदोला की पुलिस से हुई बहस

इंदौर में दो नंबर विधानसभा में बूथ से दूर सड़क पर लगी भाजपा की टेबल से झंडे हटवाने पर विधायक रमेश मेंदोला व पुलिस के बीच बहस हुई। भाजपा की तरफ से लगे काउंटर पर अधिक झंडे लगे होने पर पुलिसकर्मियों ने इन्हें हटाने निर्देश दिया। इस बात पर विधायक व पुलिस के बीच बहस हुई।

 

You may have missed