November 16, 2024

मीडिया कैमरामेन के पैर पर चढ़ा तेज प्रताप की कार का पहिया, सुरक्षकर्मियों पर मारपीट का आरोप

पटना,19 मई (इ खबरटुडे)। बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम लिए मतदान जारी है और इस दौरान राज्य की लालू यादव फैमिली लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सुबह वोटर लिस्ट से तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब होने की सूचना के बाद अब तेज प्रताप सुर्खियों में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार तेज प्रताप की गाड़ी का पहिया एक चैनल के कैमरामेन के पैर पढ़ने के बाद हुए हंगामे में जहां उनकी कार का कांच फूट गया है वहीं एक कैमरामेन की पिटाई हुई है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार तेज प्रताप वेटेनरी कॉलेज बूथ पर पर वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के लिए तेज प्रताप ई-रिक्शा में सवार थे और उनके आने का कवरेज कर रहे एक कैमरामेन के पैर पर उनके ई-रिक्शा का पहिया चढ़ गया। कैमरामेन द्वारा इशारा करने के बाद भी जब ड्राइवर ने उसके पैर से पहिया नहीं हाटाया तो हंगमा शुरू हो गया।

इस दौरान जहां तेज प्रताप की कार का शीशा टूट गया वहीं तेज प्रताप के बॉडीगार्ड्स ने कैमरामेन के साथ मारपीट शुरू कर दी। तेज प्रताप पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद थे और उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हत्या की साजिश रची जा रही है।

You may have missed