PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- युद्धपोत से छुट्टियां मनाने परिवार के साथ गए थे राजीव गांधी
नई दिल्ली,08 मई(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया। केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन नाकामपंथियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया। देश के सामान्य मानवी की छवि को आम आदमी की छवि को बदनाम किया। करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा। रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत में चार अलग-अलग तरह की राजीतिक परम्पराएं रही हैं। पहला-नामपंथी, दूसरा- वामपंथी, तीसरा- दाम और दमन पंथी, चौथा- विकास पंथी। लेकिन ये है नाकाम पंथी। यानि जो दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं औऱ जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल के अलावा कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया, उसका अपमान किया था। ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और 10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे। पीएम ने कहा कि क्या किसी ने सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाये ?
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ जो अन्याय किया, हम उसे निरंतर कम करने की कोशिश कर रहे हैं। 84 के सिख दंगों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे संतोष है कि तीन दशक बाद पहली बार गुनहगारों के गिरेबान तक कानून पहुंचा है।
कांग्रेस की न्याय योजना पर तंज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है। कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 के सिख दंगों में हुए अन्याय का हिसाब कौन देगा?। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि सिख दंगों से जुड़ा होने का जिन पर आरोप है उनको मुख्यमंत्री बनाना कौन सा न्याय है।
वंशवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि वंशवाद की ये विकृति कांग्रेस के साथ दूसरे महामिलावटी दलों में भी फैली हुई है। जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला वंश और मुफ्ती वंश चल रहा है। यूपी में मुलायम सिंह तो बिहार में लालू के परिवार के नाम पर ही पार्टियां चल रही हैं।
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब हम सभी 21वीं सदी का भारत बनाने के लिए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए ईमानदार कोशिश कर रहे हैं। तब देश की राजधानी को गवर्नेंस के मॉडल का मुल्यांकन करना जरूरी है। पीएम ने कहा कि पहले हजारों ट्रक उत्तर प्रदेश, हरियाणा या अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली की सड़कों से होकर जाते थे। ये जाम का कारण बनते थे, अब ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल बनने से वो ट्रक दिल्ली में बिना आये अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदुषण दिल्ली की एक बड़ी चुनौती है। इसका हल तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों में है। राजधानी में मेट्रो का विस्तार हो, सोलर सेक्टर से जुड़ी नीतियां हों या नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्टक्चर का काम, इसका बड़ा लाभ दिल्ली के भी लोगों को मिलने वाला है।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि मिडिल क्लास को अपने घर के लिए अब प्रधानमंत्री आवास योजना से सहायता मिल रही है, लोगों को 5-6 लाख रुपए तक की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले कुछ बेइमान लोगों के कारण जिन लोगों का अपने घर का सपना अधूरा रह जाता था, उन्हें रेरा कानून से राहत मिली है।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न ही मेरी आदत है। जब-जब मौका मिला है मैंने इस दीवार को साइड रखने की कोशिश भी की है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जब लोगों से घिर जाता हूं, तो वो मेरे लिए बहुत यादगार पल होते हैं।
केंद्र की एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 1400 से अधिक गैर-जरुरी कानून खत्म किये गए। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए बीते पांच साल में बड़े और कड़े फैसले भी लिये गए हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में पंजाब-हरियाणा का जोश है, तो पूर्वांचल की मिठास है, नोर्थ ईस्ट का उत्साह है तो दक्षिण भारत की सौम्यता। ये मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे सेवा का अवसर दिया।