November 16, 2024

फ़िल्मी स्टाइल से बदमाशों ने दी लूट की वारदात को अंजाम ,रतलाम के परिवार के साथ हुई बीती रात वारदात

रतलाम,02मई (इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव के चलते सभी जिलों में पुलिस विभाग सतकर्ता से मुस्ते है। लेकिन बावजूद चोर-लुटेरों के हौसले बुलंद है। बीती रात रतलाम के एक परिवार के साथ झाबुआ के पास लूट की वारदात हो गई। आधा दर्जन बदमाशों ने फ़िल्मी तरिके से कीले लगाकर गाड़ी पंचर की और लूट की वारदात को अंजाम दिया। मारपीट कर बदमाश आभूषण, नगदी सहित आधा दर्जन बैग व सूटकेस लूट ले गए।

परिवार बदमाशों से मारपीट नहीं करने की गुहार लगाता रहा ,लेकिन फिर भी बदमाश नहीं माने। लूट की घटना में लुटेरों ने परिवार की एक महिला का हाथ तोड़ दिया और उनके हाथ से सोने की चूड़ियां छीन ली। पीड़ित परिवार शादी से लौट रहा था। लूट की वारदात का शिकार हुए परिवार के अनुसार बदमाश 5 से 7 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर भाग गए।

जानकारी के अनुसार स्थानीय काटजूनगर स्थित जैन कन्या स्कूल के प्राचार्य ललितकुमार सुराना निवासी धनजीबाई का नोहरा परिवार सहित झाबुआ में निलेश घोड़ावत के यहां शादी में गए थे। श्री सुराना ने बताया कि रात को वे जियाजी और बहन और बच्चों के साथ कार से रतलाम के लिए निकले।

गाड़ी हुई पंचर और आ गए बदमाश
श्री सुराणा ने घटना की जानकारी देते बताया कि बताया कि परिवार दो वाहनों में सवार था। वे लोग रात साढे दस बजे के लगभग झाबुआ-रामपुरा रोड पर कल्याणपुरा रोड पर पहुंचे थे,कि इनकी कार सड़क पर रॉपी लगी होने से पंक्चर हो गई। सुराना माजरे को भांप नहीं पाए और मौैके पर ही स्टेपनी बदल रहे थे कि तभी अंधेरे में छुपे तकरीबन आधा दर्जन बदमाश पत्थर बरसाते हुए वहां आ धमके और कार सवारों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

पांच सात मिनिट में लूटकर भाग निकले
सुराना ने बताया कि तकरीबन आधा दर्जन बदमाश महज पांच सात मिनिट में कार में रखे आधा दर्जन बैग व सूटकेस सहित अन्य सामान लूटकर वहां से भाग निकले। लुटेरे करीब 50 हजार रुपए नगद और 50 ग्राम सोने के जेवर लूटकर भाग गए। नरेन्द्रसिंह नाहर के पास से नगदी करीब 30 हजार, ललित सुराना से तकरीबन पांच हजार सहित ब्यूटी पार्लर वाली युवती से भी नगदी व बैग लूटकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
रात में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरो की रातभर तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। आज सुबह फिर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सर्चिंग शुरू कर दी गई है । मौके पर डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया है ।

You may have missed