November 16, 2024

आज से बदल रहे ये 5 नियम फाइनेंशियल बजट पर डालेंगे असर

नई दिल्ली,01 मई (इ खबर टुडे)। 1 मई 2019 से लोगों के जीवन में पांच ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जो उनके फाइनेंशियल बजट पर असर डालेंगे। अब उन्हें रेलवे का सफर करना हो, बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेना हो या फिर गैस सिलेंडर के दाम ही क्यों न हो, लोगों के लिए ये बदलाव मायने रखते हैं। यहां जानिए ऐसे 5 बदलाव जो 1 मई से होने जा रहे हैं।रेलवे के इस नियम में बदलाव
भारतीय रेल यात्री जल्द ही ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर से 4 घंटे पहले तक अपने बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकेंगे। गौरतलब है कि डिपार्चर से चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता है, जिसका मतलब है कि यात्री चार्ट तैयार करने के समय अपने बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकेंगे। यह सुविधा 1 मई से उपलब्ध होगी।

अभी तक ट्रेन के निर्धारित डिपार्चर से 24 घंटे पहले बोर्डिंग स्टेशन बदलने की अनुमति थी। यात्री अब अपने बोर्डिंग स्टेशन को दो बार तक बदल सकते हैं। जबकि यात्रियों को अपने बोर्डिंग स्टेशन को बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है, अगर वे निर्धारित डिपार्चर के 24 घंटे के भीतर अपना स्टेशन बदलते हैं, तो उन्हें रिफंड नहीं मिलेगा। इसकी सुविधा के लिए सभी जोनल रेलवे कार्यालयों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों के पास इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के माध्यम से या ऑनलाइन टिकट बुकिंग के माध्यम से अपने बोर्डिंग स्टेशन को ऑनलाइन बदलने का विकल्प होगा। कोई भी रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर कॉल करके अपने बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकता है।

गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की तरह गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होती है। 1 मई को रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होगीं। 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी की थी। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। अब 1 मई को ही पता चलेगा कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं या कम होते हैं।

हवाई यात्रा के लिए ये बदलाव
हवाई यात्रा करने वालों के लिए 1 मई अच्छी खबर लेकर आया है। एयर इंडिया 1 मई से टिकट कैंसिलेशन पर कोई शुल्क नहीं लेगी। एयर इंडिया टिकट बुक करने के 24 घंटे के अंदर उसे रद्द करने या उसमें बदलाव करने पर 1 मई से कोई चार्ज नहीं लेगा।

SBI करेगा ये चेंजेस
1 मई से एसबीआई बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत जिन बचत खातों में एक लाख रुपये से अधिक होंगे, उन्हें कम ब्याज मिलेगा। अब एक लाख से अधिक राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 3.25 प्रतिशत होगी। इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की थी।

PNB नहीं देगा अब ये सेवा
1 मई से पंजाब नेशनल बैंक अपना डिजिटल वॉलेट PNB Kitty बंद कर देगा। बैंक ने ग्राहकों से 30 अप्रैल तक अपना पैसा निकालने या खर्च करने को कहा है। IMPS के जरिए पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।

You may have missed