अवैध रेत खनन पर पुलिस और प्रशासन की छापामार कार्रवाई,सात ट्रेक्टर ट्राली जब्त
रतलाम,29 अप्रैल (इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देश पर जावरा क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन करने वालों पर सोमवार सुबह प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्यवाही की और करीब 7 ट्रेक्टर ट्राली, 10 इंजन, विद्युत मोटर और पाईप आदि जब्त किए। पुलिस एवं प्रशासन की अचानक दबिश से क्षेत्र में अफरा तफरी मची तो वहीं रेत माफिया के लोग भाग खडे हुए।
एसडीएम एमएल आर्य ने बताया कि ताल रोड़ व मकनपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से मलेनी व आसपास के नदि नालो से रेत खनन करने वालों की जानकारी प्रशासन को मिल रही थी। समय-समय पर टीमे पहुंच भी रही थी, लेकिन वे हाथ नही आ रहे थे।
ऐसे में आज सुबह अचानक हमने तैयारी की ओर सुबह 6 बजे सीएसपी अगम जैन, नगर पालिका सीएमओं अशोक शर्मा, दोनो तहसीलदार थाने की पुलिस व पटवारी आदि करीब 50 से अधिक लोगो का अमला मकनपुरा क्षेत्र में पहुंचा।
पुलिस व प्रशासनिक अमले को देखते ही रेत माफिया से जुडे लोग भाग गए। हालांकि मोके से 7 ट्रेक्टर ट्राली रेत होने के काम में आने वाले 10 इंजन विद्युत मोटर पाईप वायर आदि जब्त किए गए। एसडीएम ने बताया अवैध रेत व खनिज माफिया के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।