लोकसभा चुनाव: चौथे चरण का मतदान खत्म, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.44% वोटिंग,शाम 5 बजे तक 50.6 फीसदी मतदान
नई दिल्ली,29 अप्रैल (इ खबर टुडे)। देश के 9 राज्यों में 72 संसदीय सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. पश्चिम बंगाल में कुल 76.44 फीसदी वोटिंग हुई है और राज्य में बहरामपुर में 76.16 फीसदी वोटिंग हुई है. कृष्णानगर में 76.55 फीसदी, रानाघाट में 78.33 फीसदी, बर्धमान पूर्बा में 76.92 फीसदी, बर्धमान दुर्गापुर में 75.31 फीसदी, आसनसोल में 73.64 फीसदी, बोलपुर में 77.95 फीसदी, बीरभूम में 76.69 फीसदी और कृष्णागंज में 79.59 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
दोपहर 5 बजे तक बिहार में 44 फीसदी, मध्य प्रदेश में 57.77 फीसदी, ओडिशा में 53.61 फीसदी, राजस्थान में 54.75 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 45.08 फीसदी, महाराष्ट्र 42.52 फीसदी,और झारखंड में 57.13 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. पश्चिम बंगाल में हिंसा और उपद्रव की घटनाओं को बावजूद मतदान काफी तेजी से चल रहा है. जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर 5 बजे तक 9.37 फीसदी मतदान हो चुका है.